पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मॉनसून सत्र (Monsoon Season) में पहले दिन 2021-22 में प्रस्तावित प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी 27050.17 करोड़ सदन के पटल पर वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Finance Minister Tarkishore Prasad) ने रखा. 5 दिनों के सत्र में प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और फिर सरकार सदन से पास कराएगी. प्रथम अनुपूरक बजट में प्रस्तावित राशि विभिन्न मद में हैं.
प्रथम अनुपूरक बजट में प्रस्तावित राशि वार्षिक स्कीम मद में 14161.908 करोड़ रुपए. स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 12850.0586 करोड़. केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.21 15 करोड़ रूपए है.
यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट- 'बताएं.. सरकारी स्कूलों में कितने IAS और IPS के बच्चे पढ़ते हैं?'
वार्षिक स्कीम के अंतर्गत 14161 करोड़ से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वार्षिक स्कीम के अंतर्गत केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के केन्द्रांश और राज्यांश मद में 7716.0004 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.
1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2094.41 करोड़
2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 1080.73 करोड़
3. एकीकृत बाल विकास पोषण कार्यक्रम 669.23 करोड़ 4. चिकित्सा शिक्षा में मानव संसाधन विकास 647.72 करोड
5. मनरेगा योजना 533.51 करोड़
6. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 453.06 करोड़
7. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 426.50 करोड़
8. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना 415 करोड़
9. एकीकृत बाल विकास स्थापना मध्य 389.98 करोड़
10. परिवार कल्याण कार्यक्रम 241.20 करोड़
11. अमृत योजना 240.59 करोड़
12. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष सड़क निर्माण 205.48 करोड़
13. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 160.76 करोड़
14. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 152.67 करोड़
15.प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 136.35 करोड़
16. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 100 करोड़
17. आयुष्यमान भारत योजना 59.68 करोड़
यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'
वार्षिक स्कीम के राजेश कीमत में 530111.17 53 करोड़ रुपए प्रावधान किए गए हैं जिसमें प्रमुख योजनाएं इस प्रकार से हैं- प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक मेधावृति योजना 1215.79 करोड़. विभिन्न विभागों के अंतर्गत वेतन के लिये 774.8 2 करोड़. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 657.70 करोड़. पटना मेट्रो रेल परियोजना 400 करोड़. पुलिस भवनों के निर्माण की योजना 365 करोड़. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना 314.82 करोड़. नाबार्ड पोषित पुलों के निर्माण की योजना 300 करोड़. बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना 263.36 करोड़. 7 निश्चय योजना के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण 210 करोड़. मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना 194.72 करोड़. तकनीकी महाविद्यालय के निर्माण की योजना 160 करोड़. बिहार निशक्तता पेंशन योजना 148.26 करोड़. लक्ष्मीबाई सामाजिक पेंशन योजना 119.43 करोड़. वन रोपण निधि प्रबंधन योजना 108.34 करोड़. मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम 92.56 करोड़. मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना 90.2 2 करोड़. बिहार एड्स पीड़ित कल्याण योजना 65.69 करोड़. राष्ट्रीय आयुष मिशन 62 करोड़. अग्निशमन भवन निर्माण योजना 55 करोड़. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पोशाक की योजना 52.85 करोड़.
यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- हद हो गयी, अब तो विपक्ष को प्रस्ताव रखने के लिए भी मांगनी पड़ती है इजाजत
स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय इसके तहत 12885.0586 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जिन मद में प्रावधान किया गया है वह इस प्रकार से है. आकस्मिक निधि 8383.10 करोड़. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी उपभोक्ता सब्सिडी 1465 करोड़. कोविड-19 उन्मूलन कार्यक्रम टीकाकरण 1000 करोड़. विभिन्न विभागों के वेतन मद में 754.03 करोड़. प्राकृतिक विपत्ति के कारण राहत के लिए 600 करोड़. कोविड-19 से मृत्यु होने पर अनुदान के लिए 300 करोड़. पंचायत चुनाव 2021 के लिए 182 करोड़. विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए 80 करोड़. बिहार राज्य कृषि उद्योग विकास निगम को ऋण के लिए 60.54 करोड.
केंद्रीय क्षेत्र स्कीम में अतिरिक्त प्रावधान 3.21 15 करोड़ रुपए का है जिसमें 2.10 करोड रुपए स्ट्रैंथनिंग कंजूमर फोरम हेतु प्रस्तावित है. मानसून सत्र के पहले दिन प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया गया है. इस पर चर्चा होगी फिर उसे सरकार पास कराएगी.