बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड के बीच शुरू हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं - harit dmu passenger

हरित डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है. इसमें इंजन बदलने का झंझट नहीं है. यात्रियों के बैठने के लिए पहले की तरह से सीट है साथ ही बिजली, पंखे की भी सुविधा है.

हरित डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन

By

Published : Aug 11, 2019, 1:37 AM IST

Updated : Aug 11, 2019, 8:06 AM IST

पटना/साहिबगंज: पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल पर पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित 6 कोच की पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन साहिबगंज से बिहार के जमालपुर रेल खंड तक चलेगी. ट्रेन सुबह साहिबगंज से खुलेगी और बिहार के जमालपुर तक की यात्रा कर फिर वापस साहिबगंज आएगी.

बिहार-झारखंड की सौर ऊर्जा से संचालित पहली ट्रेन
बिहार-झारखंड में यह पहली ट्रेन है जो सोलर युक्त पावर से चलेगी. इस ट्रेन का नाम हरित डीएमयू पैसेंजर रखा गया है. यह जमालपुर मेंटनेंस वर्कशॉप से तैयार होकर आयी है.

जानकारी देते डीआरएम पी के मिश्रा

शुरुआत में हैं 6 कोच
पूर्वी रेल डिवीजन की पहल से शुरू इस सोलर युक्त ट्रेन की फिलहाल छह कोच से शुरूआत की गई है. हालांकि बाद में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ट्रेन में क्या है खास
हरित डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है. इसमें इंजन बदलने का झंझट नहीं है. यात्रियों के बैठने के लिए पहले की तरह से सीट है साथ ही बिजली, पंखे की भी सुविधा है.

ट्रेन में बैठे यात्री

कब होगी रवाना
यह साहिबगंज से जमालपुर के लिये सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हर एक स्टेशन पर रुकते हुए यात्रियों को लेकर चलेगी और फिर वापस जमालपुर से सहिबगंज आएगी.

प्रभारी डीआरएम ने की शुरुआत
प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर पीके मिश्रा ने कहा कि सोलर युक्त ट्रेन खुलने से इंधन की बचत होगी और कार्बन डाईऑक्साइड पर लगाम लगेगी. साथ ही इसमें किसी ध्वनि प्रदूषण की संभावना नहीं है.

Last Updated : Aug 11, 2019, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details