बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC Teacher Exam 2023 : प्रश्न पत्र पर छपे 'नेगेटिव मार्किंग' के निर्देश ने किया परेशान, पेपर का लेवल भी हाई - 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती

बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा की पहली पाली खत्म हो चुकी है. पहली पाली की परीक्षा देकर लौटे कुछ अभ्यर्थियों ने इसमें बदइंतजामी का आरोप लगाया, वहीं ज्यादातर अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न और प्रश्न पत्र में पूछे गए सवालों से आश्वस्त दिखे.

शिक्षक भर्ती की पहली पाली का पेपर देकर आते अभ्यर्थी
शिक्षक भर्ती की पहली पाली का पेपर देकर आते अभ्यर्थी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 3:28 PM IST

बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी का पहला पेपर अभ्यर्थियों का कैसा लगा? जानिए

पटना : आज से बिहार में टीचर भर्ती के लिए एग्जाम शुरू हो गया है इस एग्जाम से 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है. जिसके लिए 8 लाख से अधिक शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए शामिल हो रहे हैं. बीएससी की ओर से टीचर भर्ती एग्जाम लिया जा रहा है, पहली पाली की एग्जाम देकर बाहर निकले शिक्षक अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि जो तैयारी हमने की थी उससे कहीं ज्यादा कठिन प्रश्न था.

ये भी पढ़ें-BPSC Teacher Exam 2023: रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का हुजूम देख उड़ जाएंगे होश, ठसाठस भीड़.. RPF ने कहा- 'पुराना VIDEO हो रहा वायरल'

प्रश्न पत्र पर नेगेटिव मार्किंग प्रिंट होने से अभ्यर्थी भ्रमित: छपरा के शिक्षक अभ्यर्थी अजीत पुरी ने बताया कि जो क्वेश्चन था वह काफी हार्ड था. क्वेश्चन सॉल्व करना भी काफी मुश्किल हुआ क्योंकि बीपीएससी के तरफ से एग्जाम लिया जा रहा है. अब सवाल भी बीपीएससी वाले हैं, इसलिए सवाल का जवाब देना मुश्किल हुआ है. उन्होंने कहा कि जब हम एग्जाम देकर बाहर निकले तो खुश थे कि चलो जो सवाल का जवाब दिए हैं. लेकिन जैसे ही बाहर निकले हैं तो पता चला की नेगेटिव मार्किंग नहीं है, जबकि प्रश्न पत्र पर निगेटिव मार्किंग की जानकारी दी गई थी. इन सबसे मेरी उम्मीद ही टूट गयी है.


''बीपीएससी के तरफ से 2 दिन पहले नोटिफिकेशन हटा दिया गया है. पहले बताया गया था कि नेगेटिव मार्क नहीं रहेगा. क्वेश्चन पेपर पर नेगेटिव मार्क लिखा गया था. जो लोग मेरे जैसा 20-25 क्वेश्चन छोड़ दिए होंगे उनका उम्मीद लगाना अब बेकार हो गया.''- अजीत पुरी,शिक्षक अभ्यर्थी

प्रश्न-पत्र को लेकर क्या कहते हैं अभ्यर्थी?: दरभंगा जिले से आए दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि प्रश्न ज्यादा हार्ड नहीं कर सकते हैं पर आसान भी नहीं था. जो तैयारी थी उसको लेकर के हमने क्वेश्चन को सॉल्व किया है. उम्मीद है कि क्वालीफाई जरूर करेंगे. वेस्ट चंपारण के शिक्षक अभ्यर्थी रविकेश पांडे ने बताया कि बीपीएससी की तरफ से आयोजित एग्जाम का जो सवाल है वह हार्ड है, लेकिन जो अभ्यर्थी तैयारी किए हैं, उनको सॉल्व करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

''हम अपने तैयारी के अनुरूप क्वेश्चन को सॉल्व किए हैं. उम्मीद भी है कि हम क्वालीफाई जरूर करेंगे. एग्जाम हॉल में शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ एग्जाम लिया गया है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है.'' - रविकेश पांडे, शिक्षक अभ्यर्थी, पश्चिम चंपारण

दो पाली में है परीक्षा:बता दें कि आज से सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हुई. फर्स्ट पाली खत्म हो गई है. सेकंड पाली की परीक्षा 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. शिक्षक बहाली को लेकर के एग्जाम लिया जा रहा है और राज्य के 38 जिलों में 850 केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं. जिससे कि कोई भी शिक्षक अभ्यर्थी एग्जाम में नकल न कर सके.

Last Updated : Aug 24, 2023, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details