पटनाः17 वीं बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. विधानसभा सत्र में सभी 243 सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. सत्र की कार्यवाही सोमवार की सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गई है.
सबसे पहले दोनों डिप्टी सीएम को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने शपथ दिलाई. उसके बाद अन्य विधायकों को शपथ दिलाया जा रहा है.
जनिए विधानसभा के इस सत्र में किस दिन क्या होगी कार्यवाही
- 23 नवंबर और 24 नवंबर को सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी
- 25 नवंबर को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चयन होगा.
- 26 नवंबर को सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
- 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.
इस बार कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. विधानसभा के कर्मियों की कोरोना जांच हुई है. साथ ही विधानसभा हॉल को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया है. सत्र की कार्यवाही का सीधा प्रसारण http://webcast.gov.in/biharvs, www.vidhansabha.bih.nic.in पर किया जा रहा है.