पटना:डॉ राजेंद्र प्रसादका जन्म 3 December 1884 को सिवान के जिरादेई गांव में हुआ था. बिहार की धरती के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को जहां मेघा दिवस के रूप में मनाने की मांग उठ रही है, वहीं उनकी ईमानदारी की चर्चा आज भी बिहार वासियों के जुबान पर है.
पटना पीएनबी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का बैंक अकाउंट एक्टिव: डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कुछ ₹100 ही अपने परिवार वालों के लिए छोड़ा था. पूर्व राष्ट्रपति देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिभा का लोहा विश्व मानता है. डॉ राजेंद्र प्रसाद ने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं स्वतंत्रता आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बड़े ही सादगी के साथ अपना राजनीतिक जीवन बिताया. राजेंद्र प्रसाद ने अपने जीवन का अंतिम दिन सदाकत आश्रम में बिताया था.
रिजर्व बैंक के विशेष आदेश पर एक्टिव है खाता: पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक संजीव वत्स राज ने कहा कि"हमारे लिए या सम्मान का विषय है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है. हम लोगों ने आज तक उनके खाते को निष्क्रिय नहीं किया है. रिजर्व बैंक के विशेष आदेश पर उनके खाते को जीवित रखा गया है. उनके खाते में आज भी मात्र 13 सौ रुपए हैं, इससे साबित होता है कि उन्होंने अपना जीवन कितनी सादगी और ईमानदारी से जिया."
राजेंद्र प्रसाद के नाती ने की ये मांग: डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाती मनीष सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि"हम चाहते हैं कि डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर भी विशालकाय मूर्ति का निर्माण कराया जाए. डॉ राजेंद्र प्रसाद ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे. उनकी ईमानदारी ऐसी थी कि वह अपना तनख्वाह भी आधी लेते थे."
अकाउंट में मात्र ₹1300:डॉ राजेंद्र प्रसाद सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे. जब उनका निधन हुआ था तब उनके अकाउंट में मात्र ₹1300 थे. राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में आज भी उनका अकाउंट सक्रिय है. आरबीआई के विशेष निर्देश पर पूर्व राष्ट्रपति के खाते को बंद नहीं किया गया. पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी इसे अपना सम्मान मानते हैं.