पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है जिससे मतदाताओं को किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के माध्यम से भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण मतदाताओं को हो रही परेशानी
राज्य निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर 6 मतदानकर्मियों की नियुक्ति की है. जिससे किसी भी तरह की समस्या न हो. पहले चरण के मतदान में लगभग 14,000 मतदानकर्मी लगाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में मुस्तैद टीम कॉल रिसीव कर रही है. कहीं से किसी प्रकार की कोई सूचना मिल रही है, तो वहां के अधिकारी को सूचित किया जा रहा है.