बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले चरण का नामांकन संपन्न, सबसे ज्यादा नवादा में उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - code of conduct

औरंगाबाद में कुल 16 तो वहीं गया में 14 और जमुई में 12 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन दर्ज किया है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कई मामले भी दर्ज किए गए हैं.

संजय कुमार सिंह

By

Published : Mar 26, 2019, 9:17 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के बाबत पहले चरण की नामांकन तिथि सोमवार को समाप्त हो चुकी है. बता दें कि पहले चरण के लिए कुल 60 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
सबसे ज्यादा नामांकन नवादा सीट पर हुआ है. नवादा लोकसभा सीट पर कुल 18 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.

कहां कितना हुआ नामांकन
औरंगाबाद में कुल 16 तो वहीं गया में 14 और जमुई में 12 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन दर्ज किया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

नवादा विधानसभा नामांकन
नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 9 अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चे दिए हैं. 26 मार्च यानी आज नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी. 27 मार्च तक कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
नवादा, गया, औरंगाबाद और जमुई इन चारों सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी(बिहार) संजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें दीवार लेखन के कुल 18 और बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने के लगभग चार मामले शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details