बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी मुक्कमल, चेकिंग अभियान तेज - an eye on unwanted elements

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने में प्रशासन जुटा हुआ है.पटना पुलिस चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 25, 2020, 5:46 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहटा और आसपास के इलाके में पटना पुलिस सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों की टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही हैं. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट भी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

प्रशासन अलर्ट
बिहार चुनाव 2020 में धनबल और शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पटना पुलिस चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. रविवार को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बिहटा के परेव, बिहटा- बिक्रम मार्ग और बिक्रम के आसपास कई इलाकों मे भी चेकिंग अभियान चलाया गया.

गाड़ियों की तलाशी

शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती
बिहार के 243 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पटना जिले की चौदह विधान सभा क्षेत्र में मतदान होने वाले हैं. जिसको लेकर पटना पुलिस और चुनाव आयोग पूरी तरह सख्त है. और लगातार इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

एक रिपोर्ट

अवांछित तत्वों पर रखी जा रही नजर
चुनाव में धनबल और शराब का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है. हमेशा से पुलिस को चुनाव के दौरान ऐसी चीजों पर अपनी पैनी नजर रखनी पड़ती है. पटना पुलिस चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. हांलाकि अभी तक किसी प्रकार के अवैध हथियार या अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई है.

वाहन चेकिंग करते जवान

तीन चरणों में चुनाव
बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा. तीनों चरणों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में प्रशासन और आयोग जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details