पटना: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (New Variant Omicron) के मामला तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना वायारल के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. बिहार के राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके के रहने वाले 26 साल के युवक में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.ॉ
यह भी पढ़ें -बिहार के 5 जिलों में एंटीबॉडी जांच के लिए शुरू हो सकती है सीरो सर्वे, CS ने कहा- 'कोई जानकारी नहीं'
ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह द्वारा की गयी है. इसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि किदवईपुरी का रहने वाला यह युवक विदेश से आए हुआ अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. इसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से मुलाकात कर यह युवक बिहार आया. इसकी तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद इसका सैंपल लिया गया. जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया. जहां से रिपोर्ट आयी है जिसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. अब प्रशासन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है.