पटना:युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने हाल ही में योग को प्रमोट करने के लिए योग को खेल से संबद्ध करते हुए नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन नाम के संस्था का गठन किया है. इस फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य है, युवाओं को एशियाड और ओलंपिक में स्थापित कराना है. ऐसे में रविवार के दिन पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित लव कुश टावर में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के बिहार इकाई की पहली बैठक आयोजित की गई.
योगा के विस्तार को लेकर चर्चा
इस बैठक में अशोक चौरसिया को बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाया गया और हरि नारायण पांडे जो बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में योग दर्शन के डायरेक्टर हैं. उन्हें संगठन का सचिव बनाया गया. बिहार योग सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत कुमार को फेडरेशन का संरक्षक बनाया गया. इस बैठक में योगा के विस्तार को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई.
योगा के व्यापक प्रचार की योजना
एनवायएसएफ बिहार इकाई के सचिव हरि नारायण पांडे ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि योग बिहार के हर एक गांव तक पहुंचे और प्रतिभावान युवाओं को चयनित कर एशियाड में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए. योगा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्कूली स्तर से योजना बना रहे हैं. विद्यालय में योग का प्रवेश हूं इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं कि विद्यालय अपने खेल कार्यक्रमों में योग को भी शामिल करें और उत्कृष्ट करने वालों को पुरस्कृत करें.