बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक - Planning for comprehensive publicity of Yoga

पटना में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन संस्था की पहली बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में योगा के विस्तार को लेकर चर्चा की गई. साथ ही प्रतिभावान युवाओं को चयनित कर एशियाड में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने पर भी चर्चा हुई.

पटना
पटना

By

Published : Jan 24, 2021, 6:51 PM IST

पटना:युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने हाल ही में योग को प्रमोट करने के लिए योग को खेल से संबद्ध करते हुए नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन नाम के संस्था का गठन किया है. इस फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य है, युवाओं को एशियाड और ओलंपिक में स्थापित कराना है. ऐसे में रविवार के दिन पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित लव कुश टावर में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के बिहार इकाई की पहली बैठक आयोजित की गई.

योगा के विस्तार को लेकर चर्चा
इस बैठक में अशोक चौरसिया को बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाया गया और हरि नारायण पांडे जो बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में योग दर्शन के डायरेक्टर हैं. उन्हें संगठन का सचिव बनाया गया. बिहार योग सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत कुमार को फेडरेशन का संरक्षक बनाया गया. इस बैठक में योगा के विस्तार को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई.

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की पहली बैठक

योगा के व्यापक प्रचार की योजना
एनवायएसएफ बिहार इकाई के सचिव हरि नारायण पांडे ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि योग बिहार के हर एक गांव तक पहुंचे और प्रतिभावान युवाओं को चयनित कर एशियाड में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए. योगा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्कूली स्तर से योजना बना रहे हैं. विद्यालय में योग का प्रवेश हूं इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं कि विद्यालय अपने खेल कार्यक्रमों में योग को भी शामिल करें और उत्कृष्ट करने वालों को पुरस्कृत करें.

ये भी पढ़ें-प्लास्टिक बैन को लेकर नगर निगम ने की छापेमारी, वसूला 85 हजार रुपये का जुर्माना

''हर व्यक्ति तक योग की पहुंच हो इसके लिए फेडरेशन प्रयासरत है. इसके अलावा यह भी प्रयास है कि योग में मेडल लाने वाले युवाओं को सरकार में नौकरी का भी प्रावधान हो और इसके लिए युवा एवं खेल मंत्रालय में बात रखेंगे. योग को प्रमोट करने के लिए अलग से प्रतियोगिता का भी आयोजन कराएंगे, ताकि योग के प्रति युवा आकर्षित हो''- हरि नारायण पांडे, सचिव, एनवायएसएफ बिहार

ये भी पढ़ें-कोविड 19 वैक्सीन जागरूकता कार्यशाला आयोजित, की गई टीका लेने की अपील

फेडरेशन के सचिव हरि नारायण पांडे ने बताया कि एनवायएसएफ नए सिरे से योग के रेफरी और कोच का प्रशिक्षण 28 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन प्रारंभ कर रहा है. इसमें योग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा करने वाले प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में विद्यालयों के छात्र योगा में अपनी रुचि बनाएंगे और जीवन में स्वस्थ जीवन शैली के तरफ आगे बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details