बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जल-जीवन-हरियाली योजना की पहली बैठक, अभियान से जुड़े कामों पर हुई चर्चा - First meeting of jal-jeevan-hariyaalee yojana in patna

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री की ओर से कर दिया गया है. जिसके बाद गुरुवार को इसकी पहली बैठक हुई.

मुख्य सचिव दीपक कुमार

By

Published : Oct 10, 2019, 8:28 PM IST

पटना:बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'जल जीवन हरियाली' योजना धरातल पर उतरनी शुरू हो गई है. गुरुवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली मिशन की पहली बैठक हुई. उन्होंने कहा कि जिले के हर पंचायत में इस योजना की शुरुआत की जाएगी.

26 अक्टूबर को दूसरी बैठक
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री की ओर से कर दिया गया है. जिसके बाद गुरुवार को इसकी पहली बैठक की गई. वहीं 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री स्वयं इस योजना की दूसरी बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली मिशन की बैठक में अभियान से जुड़े कामों की चर्चा हुई. पिछले दिनों राज्य में हुई वर्षा के बाद हालात में बदलाव के सवाल पर उप सचिव ने कहा कि इस अभियान के तहत कई काम किए जा रहे हैं.

जल-जीवन-हरियाली योजना की पहली बैठक

बारिश से किसानों का नुकसान
बता दें कि बारिश के बाद राज्य के अधिकांश जिलों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके लिए किसानों को वैकल्पिक फसल और कम पानी में तैयार किए जाने वाले फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वहीं मुख्य सचिव की मानें तो इस बार की हुई बारिश के बाद राज्य के अधिकांश जिलों में भू-जलस्तर में काफी सुधार होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details