बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP मैनिफेस्टो कमिटी की पहली बैठक, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर हुई चर्चा - बीजेपी मैनिफेस्टो कमिटी की बैठक

पटना में सोमवार को बीजेपी मैनिफेस्टो कमिटी की पहली बैठक हुई. इस दौरान बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया.

patna
BJP मैनिफेस्टो कमिटी की पहली बैठक

By

Published : Sep 8, 2020, 7:02 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मेनिफेस्टो बनाने की तैयारी कर रही है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. पहली बैठक में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर चर्चा की गई.

आत्मनिर्भर बिहार की संकल्पना पर चर्चा
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के एजेंडा को मूर्तरूप देने के लिए मैनिफेस्टो कमिटी की बैठक कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार के नेतृत्व में हुई. बैठक में आत्मनिर्भर बिहार की संकल्पना पर चर्चा हुई और यह तय किया गया कि भाजपा अपने नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार को अगले 5 वर्षों में आत्मनिर्भर बनाएगी.

प्रमुख मांगों का अध्ययन
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा मैनिफेस्टो बनाने की प्रक्रिया में जनभागीदारी सुनिश्चित करेगी. भाजपा के मैनिफेस्टो समिति के सदस्य, बिहार के सभी सदस्य बिहार के विभिन्न कमिशनरी पर जाएगी. जनसंवाद करके जनता के प्रमुख मांगों का अध्ययन करेगी और सभी के विचारों के अनुरूप ही दृष्टि पत्र बनाएगी.

बिहार की आर्थिक प्रगति
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के समरूपता में बिहार कैसे आत्मनिर्भर बने, इस पर गहन चर्चा जनता के साथ की जाएगी. समिति की बैठक में बिहार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की आर्थिक प्रगति को और तेज करना है. इसकी भी दृष्टि हमारे मैनिफेस्टो में रहेगी.

कई नेता रहे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने समिति को अपना मार्गदर्शन दिया और कहा कि मैनिफेस्टो में जन भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. समिति के बैठक में सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्र, मिथिलेश तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ऋतुराज सिन्हा, संतोष पाठक और पूर्व महाधिवक्ता एस. डी. संजय शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details