बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश की 6 सितंबर को पहली वर्चुअल रैली को ऐतिहासिक बनाने में लगा JDU, ऐसी हो रही तैयारी - jdu

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने वाला है. सीएम नीतीश कुमार 6 सितंबर को पहली वर्चुअल रैली कर जेडीयू के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

first electoral virtual rally of CM Nitish kumar on 6 September
first electoral virtual rally of CM Nitish kumar on 6 September

By

Published : Aug 31, 2020, 6:59 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आगामी 6 सितंबर को पहली चुनावी वर्चुअल रैली करेंगे. इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत तैयारी में लगा दी है. सीएम की रैली jdulive.com पर होगी, जिससे लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी हो रही है.

बता दें कि ये रैली पहले 6 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन बाढ़ और कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि अभी जेडीयू ने अपने संगठन के सभी प्रकोष्ठ, विधायकों और मंत्रियों को इस रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है.

संवाददाता अविनाश कुमार की रिपोर्ट

रैली ऐतिहासिक होने का दावा
इस रैली को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश ने दलितों के लिए जितना किया, शायद ही किसी अन्य सीएम ने किया होगा. इसीलिए सभी दलित मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर बड़ी संख्या में लोगों को इस रैली से जोड़ा जाएगा. वहीं, जेडीयू के मुस्लिम नेता गुलाम रसूल बलियावी का कहना है कि यह मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक रैली होगी. इधर बीजेपी नेता अजीत चौधरी ने कहा कि अभी के समय में जो कुछ भी वर्चुअल हो रहा है. उसमें एक बड़ा योगदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रविशंकर प्रसाद का है.

243 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन
विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू का जुलाई महीने में लगातार वर्चुअल सम्मेलन चला है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम 243 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया है, लेकिन पिछले दिनों आरसीपी सिंह के कोरोना संक्रमित होने के कारण पूरे कार्यक्रम पर असर पड़ा और अब मुख्यमंत्री की विर्चुअल रैली के बाद इसमें फिर से गति पकड़ेगा. इस वर्चुअल रैली के लिए जेडीयू का नया आधुनिक हॉल भी बनकर तैयार हो गया है. इसमें एक साथ बड़ी संख्या में लोग बैठ सकेंगे जो कि आधुनिक तकनीकों से लैस है. जिससे कोरोना काल में पार्टी को मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details