पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित एसके मेमोरियल हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का एनुअल कॉन्फ्रेंस (Annual Conference of Indian Medical Association) का विधिवत शुभारंभ किया गया. 96वें एनुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए देश विदेश से सैकड़ों की तादाद में चिकित्सक पहुंचे. रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जूनियर डॉक्टरों की इकाई जूनियर डॉक्टर नेटवर्क की तरफ से छात्र संसद का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल फ्रेटरनिटी के छात्रों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जो कुछ भी चुनौतियां नजर आ रही हैं, उसके बारे में विस्तार रूप से चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- खराब क्वालिटी के मास्क, PPE कीट और ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों डॉक्टरों ने गंवाई जान
'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का एनुअल कॉन्फ्रेंस (IMA National Conference in Patna)आज से शुरू हुआ है. पहले दिन जूनियर डॉक्टर नेटवर्क का प्रोग्राम है. जूनियर डॉक्टर नेटवर्क द्वारा छात्र संसद का आयोजन किया गया है, जिसमें आठ प्रकार के प्रमुख विषयों पर डिबेट सत्र चलेगा. इसमें जो प्रमुख विषय है, वह यह है कि हाल के दिनों में किस प्रकार डॉक्टर पर वर्क लोड बढ़ गया है. डॉक्टरों पर जो वायलेंस के मामले बढ़े हैं, उसे किस प्रकार कंट्रोल किया जा सकता है और नीट पीजी में देरी से स्वास्थ्य व्यवस्था पर कितना बड़ा प्रभाव पड़ा है. ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी. इस चर्चा से जो कुछ भी रिवॉल्यूशन निकलेगा, उसे आईएमए द्वारा सरकार को अवगत कराया जाएगा.'-डॉक्टर सौरभ कुमार, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर नेटवर्क बिहार