पटना: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Case In Bihar) में पीएमसीएच की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की मौत (Doctor Pramila Gupta died in third Wave) हो गई. बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बीच किसी डॉक्टर की ये पहली मौत है. डॉक्टर प्रमिला गुप्ता पीएमसीएच के प्रसूति विभाग की हेड रह चुकी थीं. डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की मौत से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक संक्रमित, 27 ओमीक्रोन केस भी शामिल
फ्रंटलाइन वर्कर्स में बड़ी संख्या में डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित हुए हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स को सरकार ने सुरक्षित रखने के लिए पहले ही वैक्सीन की डोज लगवा दी थी. कोरोना संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में रहने के कारण संक्रमण का खतरा इनपर ज्यादा रहा है. अभी हाल ही में NMCH के 17 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बड़ी संख्या में नर्स और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो रहे हैं.