पटनाः राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में रविवार को राज्य में सात नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसमें नालंदा के चार, बक्सर के दो और भोजपुर का एक मरीज मिला है. संक्रमित मरीजों में बिहारशरीफ सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर प्रभारी तैनात डॉक्टर भी शामिल हैं. राज्य का ये पहला मामला है जब कोई डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पटनाः राज्य में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने नए मामले मिलने की पुष्टि की है. प्रधान सचिव ने बताया कि बिहारशरीफ के जो डॉक्टर संक्रमित हुए हैं वे 11 अप्रैल को दुबई से लौटे खासगंज के युवक के सम्पर्क में आए थे.
कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 93
कोरोना की चपेट में आए एक डॉक्टर बिहार शरीफ के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि दुबई से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने से डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग इससे जुड़ी जानकारी जुटा रहा है. सात नए मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 93 हो गई है.
संपर्क में आए लोगों की जुटाई जा रही है जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने नए मामले मिलने की पुष्टि की है. प्रधान सचिव ने बताया कि बिहारशरीफ के जो डॉक्टर संक्रमित हुए हैं, वे 11 अप्रैल को दुबई से लौटे खासगंज के युवक के सम्पर्क में आए थे. सरकार एहतियात के तौर पर उक्त डॉक्टर के सम्पर्क में आए दूसरे डॉक्टरों समेत करीब 75 स्वास्थ्यकर्मी, मरीज समेत डॉक्टर के परिजनों के बारे में जानकारी जुटा जा रही है. जानकारी मिलते ही सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर इनके सैम्पल लिए जाएंगे.