पटना: बिहार के भागलपुर से जीआई प्रमाणित (GI TAG) जर्दालू आमों (Jardalu Mango)की पहली कमर्शियल खेप ब्रिटेन भेजी गई है. भागलपुर के जर्दालू आम को एक विशिष्ट सुगंध और स्वाद के लिए, 2018 में विशिष्ट भौगोलिक पहचान (GI) टैग मिला था. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.
यह भी पढ़ें -PM को 'मोदी-2' आम चखाना चाहते हैं भागलपुर के मैंगो मैन, कोरोना के चलते लगा ग्रहण
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा, "भागलपुर का जर्दालू आम, ब्रिटेन तक पहुंचायेगा देश का किसान. बिहार के जर्दालू आम के GI Certification के बाद आज पहली व्यवसायिक खेप ब्रिटेन के लिये भेजी गयी. कृषि उत्पादों के निर्यात मे यह बड़ा कदम है, और इसका लाभ किसानों तक पहुंचेगा."
सोमवार को कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जर्दालू आमकी पहली खेप को रवाना किया. इस अवसर पर एपीडा (Apida) के अध्यक्ष, कृषि विभाग सचिव उपस्थित थे. मंत्री ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने जर्दालू आम के व्यावसायिक निर्यात में सहयोग करने के लिए भारतीय उच्चायोग को आभार प्रकट किया.
फलों के निर्यात में एपिडा का अहम रोल
दरअसल, एपिडा आम के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए वर्चुअल खरीदार-विक्रेता बैठक और महोत्सव का आयोजन करता रहा है. एपिडा ने हाल में भारतीय दूतावासों के साथ मिलकर बर्लिन, जर्मनी के साथ ही जापान में आम महोत्सव का आयोजन किया था.
पहली खेप में 850 किलो आम
बता दें, भागलपुर के आम किसान कृष्णानंद के बाग का आम भेजा गया है. अभी पहली खेप 850 किलो आम भेजा गया है. किसान का कहना है कि अगले साल से और मात्रा बढ़ायी जाएगी. वहीं, भागलपुर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट लोगों के लिए भी पिछले दिनों 2000 पैकेट आम भेजा गया था.
यह भी पढ़ें -राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट
"वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए विशिष्ट अतिथियों को भागलपुर का जर्दालू आम भेजा गया है. अच्छी गुणवत्ता के आम को चयनित करके 2000 पैकेट की पैकिंग की गई है. कोरोना गाइलडाइन का भी ख्याल रखा गया है."-दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर