बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्राइवेट स्कूल पर गोलीबारी का आरोप, पुलिस ने कहा- मामला संदेहास्पद - बिहटा की खबर

बिहटा में एक स्कूल पर अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिससे स्कूल के निदेशक और बच्चे डरे हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

गोलीबारी
गोलीबारी

By

Published : Oct 30, 2021, 7:37 AM IST

पटनाःराजधानी से सटे बिहटा थानाक्षेत्र में एचपीसीएल डिपो के पास स्थित स्टूडेंट्स पब्लिक स्कूल (Students Public School) पर शुक्रवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों नेगोलीबारी(Firing) की घटना को अंजाम दिया. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद स्कूल के बच्चे और निदेशक डरे सहमे हुए हैं. बिहटा पुलिस मौके पर पंहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःसारण में अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, दाहिने हाथ को छेदते हुई निकल गयी गोली

इस संबंध में स्कूल के निदेशक बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम स्कूल के बच्चों के साथ सपरिवार घर में थे. मकान के नीचे फ्लोर पर स्कूली बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने स्कूल के पीछे के रास्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी. जब तक कुछ समझकर शोर करते आसपास के लोगों को बुलाते तब तक अपराधी भाग गए. स्कूल के निदेशक ने बिहटा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंजः रंगदारी और गोलीबारी के खिलाफ व्यवसायियों ने किया मुशहरी बाजार बन्द

वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि प्रथम जांच में गोलीबारी की घटना प्रतीत नहीं हो रही है. घटना स्थल से किसी तरह का आपत्तिजनक समान या कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के संचालक की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details