वैशाली:बिदुपुर थाना अंतर्गत बिदुपुर बाजार में मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधी ने दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उचित इलाज के लिए बिदुपुर अस्पताल भेजा गया.
पीएमसीएच किया गया रेफर
जहां से बिदुपुर अस्पताल से दो लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी राधव दयाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अपराधी हत्या करने की नियत से दुकान पर आए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग की. दोनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बिदुपुर काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. महज कुछ दूरी पर पुलिस चेकिंग भी करती है. फिर भी अपराधी दुकान पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए और बिदुपुर पुलिस मुंह देखते रह गए. परिजनों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है.