पटना: राजधानी के सबसे बड़े बहुचर्चित अस्पताल पीएमसीएचकैंपस के ठीक बगल में स्थित सीतामढ़ी कॉलोनी के रहने वाले शोएब नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला PMCH, आठ राउंड से अधिक हुई फायरिंग
दो की संख्या में आए थे अपराधी
इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के पीछे आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पैदल ही दो की संख्या में अपराधी हथियार लेकर पीएमसीएच के सीतामढ़ी इलाके पहुंचे थे. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये.