पटना:खुसरूपुर थाना क्षेत्र के छोटा हशनपुरा गांव में दो गुटों में बाउंड्री घेरने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. जहां दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और हवाई फायरिंग हुई.
पटना: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में चली गोली, जांच में जुटी पुलिस - fight for land dispute in khusrupur
खुसरूपुर थाना क्षेत्र के छोटी हशनपुरा इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
जमीन विवाद के कारण दो गुटों में गोलीबारी
बताया जा रहा है कि गांव की दिलकुबरी देवी ने दस साल पहले देव नंदन प्रसाद से जमीन खरीदी थी. जब आज बाउंड्री करने अपने परिवार के साथ पहुंची तो दूसरा पक्ष विरोध करने लगा. तभी बात और बढ़ गई और मारपीट होने लगी. इस दोरान हवाई फायरिंग भी की गई. जिसमें एक स्कार्पियो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला इतना बिगड़ गया कि एक पक्ष को जमीन छोड़कर भागना पड़ा. गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले के लेकर दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज किया गया है.