पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बाल्मी के पास ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम (Loot In Jewelery Shop In Phulwari Sharif ) दिया. अपराधी दुकान में रखे कैश और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर ज्वेलरी शॉप के मालिक पर बट से हमला किया. इस दौरान दशहत फैलाने के लिए दुकान में फायरिंग (Firing in Patna ) भी की गई. फायरिंग में ज्वेलरी शॉप के मालिक बाल-बाल बच गये. फायरिंग में दुकान के शीशे टूट गए. वहीं कितनी की लूटपाट हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप को अपराधी बना रहे निशाना, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली
"मौके पर पीड़ित व्यवसायी से मामले की जानकारी ली जा रही है. वारदात में शामिल लोगों की पहचान के लिए दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-शफिर आलम,थाना अध्यक्ष