बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों ने भीड़ पर चलायी गोली, लोगों ने एक को पकड़ा - firing in patna

मसौढ़ी में दो बदमाश युवक का चेन लूटकर भाग (Chain Snatching in masaurhi) रहे थे. लोगों ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने भीड़ पर गोली चला दी. गनीमत यह रहा कि गोली ने किसी को अपना निशाना नहीं बनाया. इस दौरान एक चोर भी लोगों के हत्थे चढ़ गया.

मसौढ़ी में लूट
मसौढ़ी में लूट

By

Published : Sep 19, 2022, 5:33 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी (Masaurhi Crime News) में दो बदमाश दिनदहाड़े युवक का चेन लूटने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से एक लुटेरे को पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा लुटेरा भीड़ पर गोली चलाकर फरार (firing in Patna ) होने में कामयाब हो गया. लोगों ने पकड़े गए लुटेरे को पुलिस के हवाले (One Robber Arrested In Masaurhi) कर दिया. जिसके पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में ICICI बैंक से 15 लाख की लूट, 3 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

लोगों ने बदमाश को पकड़कर कूटा:जानकारी के अनुसार राकेश कुमार का नाम युवक सड़क से गुजर रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार होने लगे. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. जिसे देख बदमाशों ने भीड़ पर गोली (Firing In Masaurhi ) चला दी. लेकिन इसी दौरान एक बदमाश लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने पहले तो बदमाश को जमकर कूटा और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें:बेतिया में गन प्वाइंट पर बैंक लूट, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना

पीड़ित युवक ने मामला दर्ज कराया:पीड़ित युवक ने मसौढ़ी थाना पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ चेन लूटने का मामला दर्ज कराया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि लूट और फायरिंग का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बदमाश के अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



"लूट का मामला प्रकाश में आया है. लोगों ने एक अपराधी को पकड़कर हमारे हवाले किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसके साथी को भी पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है"- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details