पटनाः बिहार के पटना में दिवाली की रात नाच देखने के विवाद में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक शख्स को गोली लगी (Youth Shot In Patna) है. घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के डीहरा गांव की है. गोली लगने से घायल शख्स को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दीपावली के अवसर पर गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विवाद में अपराधियों गोलीबारी की थी. जिसमें डीहरा निवासी पिंकू पासवान जख्मी हो गया था.
यह भी पढ़ेंः 20 साल पहले पिता का हुआ था कत्ल, अब बेटे को मारकर चापाकल से लटकाया
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार ःलोगों ने घटना की जानकारी नौबतपुर थाने की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं परिजनों के जानकारी के अनुसार जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मुख्य आरोपी की गिरफ्तार की मांगःजख्मी पिंकू पसवान की पत्नी मीना देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इधर घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने मंगलवार को नौबतपुर थाने का घेराव कर दिया. गांव के लोगों ने कहा कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. इधर थाने में बढ़ते हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
'' नाच देखने के विवाद में गोली चली जिसमें एक शख्स जख्मी है. पत्नी मीना देवी ने चार लोगों को नामजद किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया है गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ''मो. रफीकुल रहमान, थानाअध्यक्ष, नौबतपुर