बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत - one died

शादी में डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. नाचने के क्रम में दबंगों ने भीड़ का फायदा उठाकर विक्रम पासवान नाम के युवक को गोली मार दी.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : May 15, 2019, 4:38 PM IST

मोकामा: जिले में दबंगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक एक शादी समारोह में गया था. घटना से इलाके में दहशत है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र का है. मोकामा टाल इलाके में बारात के दौरान फायरिंग हुई थी.

ये है पूरा मामला
दबंगों ने एक शादी समारोह में बीच बारात के दौरान फायरिंग की. घोसवरी थाना अंतर्गत तारतर गांव में घटना हुई है. दरअसल, तारतर निवासी नंदू यादव की बेटी की शादी थी. शादी में डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां बार बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था. नाचने के क्रम में दबंगों ने भीड़ का फायदा उठाकर विक्रम पासवान नाम के युवक को गोली मार दी. गोली लगते ही विक्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों का बयान

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
बाद में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को हिरासत में लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि विक्रम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पता नहीं क्यों उसकी जान ली गई है. परिवार वालों का यह भी आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में सुस्ती बरत रही है. अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details