पटना :बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से गोलीबारी (Crime In Patna) हुई है. दानापुर अनुमंडल के मनेर थाना क्षेत्र के छीतनावा में दो गुटों में जमकर गोलीबारी (Firing In Patna) और पत्थरबाजी हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची मनेर थाना की पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में फिर डबल मर्डर, एक की हत्या के बाद दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला
तीन लोगों को लगी गोली :छीतनावा गांव में हुई गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है, जबकि 6 लोग मारपीट में घयाल बताए जाते हैं. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भेज दिया गया है. वहीं मनेर थाना अध्यक्ष ने 2 लोगों को गोली लगने की बात बतायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कि अभी तक एक तरफ से आवेदन आया है दूसरे तरफ से आवेदन अभी तक नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच और कार्रवाई की जाएगी.
वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष : कहा जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में यह खूनी संघर्ष हुआ है. पहले कहासुनी से बात शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. बात इतने तक नहीं रुकी. वर्चस्व की इस जंग को अपने काबू में करने के लिए गोलीबारी भी हुई. तीन लोग इसमें घायल हो गए हैं. मनेर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे उनपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.