पटना(मसौढ़ी):बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) को लेकर अक्सर विवाद की खबर आती रहती हैं. पटना से सटे मसौढ़ी में जमीन विवाद में फायरिंग हुई है. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO : बीच खेत में महिला का बाल खींचकर घसीटा, लाठी डंडों से पीटा
जमीन विवाद में फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन की नापी करवाने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. जिसके बाद हुई फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.