बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रंगदारी नहीं देने पर मॉडर्न मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर अपराधियों ने की फायरिंग - रंगदारी को लेकर चली अस्पताल में गोली

राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी सेक्टर स्थित मॉडर्न मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर अपराधियों ने रंगदारी की डिमांड को लेकर कई राउंड फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद एक खोखा भी बरामद किया है.

अस्पताल में गोलीबारी
अस्पताल में गोलीबारी

By

Published : Feb 5, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 3:19 PM IST

पटना: राजधानी में एक बार फिर से रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी सेक्टर स्थित मॉडर्न मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर अपराधियों ने रंगदारी की डिमांड को लेकर कई राउंड फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद एक खोखा भी बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन से बिंदु सिंह के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गोलीबारी की घटना
दरअसल, मॉडल अस्पताल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार से अपराधियों ने कुछ दिन पहले ही रंगदारी की डिमांड की थी और रंगदारी न देने के एवज में बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. वहीं, जब अस्पताल प्रबंधन ने इन अपराधियों को रंगदारी देने से मना किया तो शुक्रवार की सुबह अस्पताल के बाहर पहुंचे एक अपराधी ने अस्पताल के बाहर दनादन कई राउंड हवाई फायर कर चलते बने. इसके बाद अस्पताल परिसर में भी जमकर कड़ी गोलियां बरसाईं घटना के कुछ देर पहले ही अस्पताल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे थे.

अस्पताल में गोलीबारी

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंचकर मामले के अनुसंधान में जुट गई. पुलिस अस्पताल परिसर और आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक रंगदारी की डिमांड और गोली चलाने वाले अपराधी की खोजबीन तेज कर दी गई है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details