सम्राट चौधरी ने जंगलराज बताया. पटना: पटना सिटी का जेठुली गांव जल रहा है. रविवार की रात हुई हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद लोग फिर से हिंसक हो गये. आरोपी के घर पर हमला करते हुए आग लगा दी. इससे पहले रविवार को भी दो लोगों की मौत के बाद भीड़ ने आरोपी के घर और मैरिज हॉल में आग लगा दी थी. इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री पर निशाना (Samrat Chaudhary demanded resignation from Nitish) साधा है.
इसे भी पढ़ेंः Patna City Violence : पटना सिटी गोलीकांड में तीसरी मौत, जेठूली गांव में आज भी बवाल.. भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा
जंगल राज से तुलनाः सम्राट चौधरी ने पटना सिटी की घटना को छपरा के मुबारकपुर से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. एक कार्यक्रम में जाने के दौरान सम्राट चौधरी ने गाड़ी से वीडियो बाइट जारी किया है. वीडियो में सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में लालू प्रसाद की इंट्री के साथ ही 90 के दशक के वाला जंगल राज शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हाल में ही छपरा के मुबारकपुर में भी जातीय हिंसा हुई थी. पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी.
जेठुली में हिंसाः सम्राट चौधरी ने कहा कि एकबार फिर कुछ वैसी ही घटना पटना सिटी में हुई है. उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. बता दें कि रविवार को पटना सिटी के जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद में दो पक्षों में करीब 50 राउंड फायरिंग हुई थी. हादसे में दो लोगो की मौत हो गई थी. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आगजनी और तोड़फोड़ की थी. सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद भीड़ फिर से आक्रोशित हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः Patna Double Murder: 'डिप्टी CM के क्षेत्र में भी लोग सुरक्षित नहीं', डबल मर्डर को लेकर पप्पू का तेजस्वी पर वार
"बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की इंट्री के बाद यह स्पष्ट हो गया कि लालू प्रसाद 90 के दशक में जो जातिवाद उन्माद फैलाते थे वो पूरी स्थिति फिर से बनने लगी है. आपने जिस तरह मुबारकपुर छपरा की घटना देखा, अब फतुहा पटना सिटी के इलाके में जातीय उन्माद फैल रहा है. नंगा नृत्य बिहार में हो रहा है. इसलिए अब मैं नीतीश कुमार से नैतिक तौर पर इस्तीफे की मांग करता हूं कि आपको अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है"-सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद