पटना:राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रवि चौक के पास का है. जहां बुधवार को आपसी वर्चस्व को लेकर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद देर रात रवि चौक पर आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग भी की गई (Firing in dispute between two groups).
ये भी पढ़ें- पटना में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या
दो गुटों के विवाद में फायरिंग: पटेल नगर के रहने वाले दूसरे पक्ष ने साहिल नाम के युवक पर सोनू नाम के युवक और उसके समर्थकों ने रवि चौक पर गोली चलाई. देर रात हुई गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी मच गई. इधर, फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गये. बता दें कि आपसी वर्चस्व को लेकर युवकों के दोनों गुट के बीच 6 माह पहले भी मारपीट हो चुका है. 6 महीना पहले पटना के शास्त्री नगर थाना में इन गुटों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके साही ने बताया कि कल देर रात रवि चौक पर दो गुटों के बीच झड़प के दौरान तीन गोलियां चलाई गई है. साहिल नाम के युवक पर सोनू नाम के युवक ने रवि चौक मौजूद अपने कई समर्थकों के साथ फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"कल देर रात रवि चौक पर दो गुटों के बीच झड़प हुई. इस दौरन तीन गोलियां चली है. साहिल नाम के युवक पर सोनू नाम के युवक ने अपने कई समर्थकों के साथ रवि चौक पर कई राउंड फायरिंग की है. साहिल ने सोनू के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."- एसके साही, थाना प्रभारी, पाटलीपुत्र थाना