बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर कोर्ट में कैदी को भगाने के लिए फायरिंग, सिपाही की मौत - बिहार पुलिस

दानापुर कोर्ट में जहां, पुलिसिया व्यवस्था चाक चौबंद होती है. वहां, अपराधियों ने एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी.

firing-in-danapur-court-patna-1

By

Published : Jul 10, 2019, 6:35 PM IST

पटना:राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के दानापुर कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पेशी के लिए कोर्ट परिसर में लाए अपराधी को छुड़ाने के लिए फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई है. मामले के बाद कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई.

अपराधियों की फायरिंग में प्रभाकर मिश्रा नाम के सिपाही की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी राजेश कुमार ने बताया है कि दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए मिराज नाम के अपराधी को छुड़ाने के लिए कोर्ट परिसर में ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक सिपाही घटनास्थल पर ही जख्मी हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि आरोपी को धर दबोचा गया.

जानकारी देता साथी जवान

गोलियों की गूंज से दहली राजधानी
इन दिनों बढ़ रहे अपराध पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. इसी कड़ी में आज दानापुर क्षेत्र में दो जगह अपराधियों ने गोलीबारी की है. सगुना मोड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर गोलियां चली हैं. इसमें एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, दूसरी ओर दानापुर कोर्ट परिसर में भी अपराधी गोली चलाने से कतराते नजर नहीं आए. ऐसा लग रहा है बिहार की विधि व्यवस्था में सेंध लगा रहे अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details