बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में गूंजा मणिपुर में JDU नेता पर फायरिंग का मामला, कहा- 'ये घटना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण'

मणिपुर में जेडीयू प्रत्याशी वेंगबम रोजित सिंह (JDU candidate Vengbam Rojit Singh in Manipur) को बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद बिहार में भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना पर चिंता जताई है. वहीं, आरजेडी ने कहा कि एनडीए का शासनकाल जहां भी है, वहां कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Feb 28, 2022, 5:58 PM IST

पटना:मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और चुनावी रंजिश में फायरिंग का दौर भी शुरू हो गया है. जेडीयू नेता को गोली मारने के मामले में (Firing case on JDU leader in Manipur) बिहार में भी राजनीतिक दलों ने घटना पर चिंता जताई है. मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और आज पहले चरण का चुनाव है. मणिपुर में जेडीयू नेता को गोली मारने की घटना पर बिहार में भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने चिंता व्यक्त की है. जेडीयू खेमे में घटना को लेकर नाराजगी है. पार्टी नेताओं ने एक सुर में कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटना को जायज नहीं ठहराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-मणिपुर में जेडीयू के घायल प्रत्याशी के परिजनों से सीएम नीतीश ने की बात, वोटिंग से एक दिन पहले मारी गयी थी गोली

''मणिपुर में जेडीयू नेता को गोली मारने की घटना हुई है. लोकतंत्र में ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है. सभी को अपने विचार सभी के सामने रखने का हक है. इसके बावजूद जनता दल यूनाइटेड के नेता को गोली मारी गई है, तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.''-दामोदर रावत, जेडीयू विधायक

''ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. ऐसी घटना दुखद है.कानून अपना काम कर रहा है. ऐसा काम करने वालों की कहीं जगह नही है. कानून से बड़ा कोई होता नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. जो कोई भी मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''-जनक राम, बीजेपी नेता

''लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. ना अनर्गल बयान की जगह है, ना एक दूसरे को नीचा दिखाने की जगह है, सभी को अपनी जुबान पर संयम रखना चाहिए. सभी घटनाएं अलोकतांत्रिक हैं, हम इनकी भर्त्सना करते हैं. किसी राजनीतिक विद्वेष के कारण इस तरह की घटना बहुत ही गलत है. मणिपुर की घटना बेहद दुखद है.''-शकील अहमद खान, कांग्रेस नेता

''राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का शासनकाल जहां भी है, वहां कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है. जब सत्ताधारी दल के लोग निशाना बनाए जा रहे हैं, तो विपक्षी नेताओं का क्या हश्र होगा. ये दिखलाता है कि इस शासनकाल में लॉ एंड ऑर्डर कहां है.''-आलोक मेहता, प्रधान महासचिव, राजद

बता दें कि मणिपुर में बदमाशों ने जेडीयू प्रत्याशी वेंगबम रोजित सिंह (JDU candidate Vengbam Rojit Singh in Manipur) को गोली मार दी थी. जिनके परिजनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि रोजित सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सहयोग का आश्वासन भी दिया था. रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव संबंधी गतिविधियों के बाद घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें-मणिपुर विधानसभा चुनाव: सुनील कुमार पिंटू का दावा- सरकार बनाने में होगी JDU की बड़ी भूमिका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details