पटना:जिले में दो बालू माफियाओं के बीच मंगलवार को जमकर गोलीबारी हुई. घटना राजधानी पटना के मनेर और भोजपुर सोन नदी के सीमा स्थित मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. वहीं, गोलीबारी में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक एक बार फिर जिले में अवैध बालू खनन और वसूली को लेकर दो गुट जमकर भीड़ गए. जिसमें गोलीबारी के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. जिसकी पहचान स्थानीय मिंटू रजक के रूप में की गई. जो बालू घाट और नाव पर मजदूरी का काम करता था. बता दें कि पिछले दो दिन पहले भी दो बालू माफियाओं के बीच अवैध खनन को लेकर गोलीबारी हुई थी.
घटना के बाद थाने पर जुटी भीड़ गोली लगने से बालू मजदूर की मौत
गौरतलब है कि चोरी छुपे बालू को सोन नदी के रास्ते यूपी भेजा जाता था. जिसको लेकर एक गुट विरोध करता था. मतभेद के कारण मामले में दोनों गुटों में आज जमकर गोलीबारी की घटना हुई. वहीं, घटना के बाद से रामपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के भाई शंभू रजक ने बताया कि मेरा भाई प्रतिदिन बालू मजदूरी का काम करता था. आज भी बालू मजदूरी के लिए सोन बालू घाट पर गया था. जहां दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मनेर के कई बालू घाटों पर अवैध बालू खनन और वसूली को लेकर कई बार गोलीबारी की घटनाएं पहले भी होती रही है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन कार्रवाई तो करती है, लेकिन फिर से बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी की घटना शुरू हो जाती है. यहां तक कि अवैध खनन को लेकर कई बार नाव पलटने से मजदूरों की भी मौत हो चुकी है. फिलहाल, मनेर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.