पटना:राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकंद सराय में आपसी जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी (Firing In Land Dispute In Patna) और पथराव हुआ. इस घटना में तकरीबन 25 राउंड गोलियां चली. जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- वैशाली : जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी में छह लोग घायल, एक व्यक्ति को लगी गोली
जमीन विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हथियाकंद सराय निवासी शिव राय अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी करा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग खेत में घुसकर खेत में लगे फसल को ट्रैक्टर से खराब करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस गोलीबारी में एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. सभी का इलाज के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"सब खेत जोत रहा था. वहां गये तो सब गोली चला दिया. जिसके बाद हमलोग भाग आये. फिर घरपर आकर गोली चलाने लगा. गांव वाला आया. गांव के लोग को भी गोली लगी है. कई लोगों को गोली लगी है. वो लोग बोल रहा है कि मेरा जमीन है. थाना में फोन भी किये हैं. पुलिस आया है."- विनय कुमार, पीड़ित
"जमीन का विवाद था. पहले भी झगड़ा हुआ था. शांत हो गया था. फिर हो गया. आपसी विवाद है. दो लोग बीमार है. जख्मी को अस्पताल में इलाज करवा जा रहा है."- बिपिन कुमार सिंह, एसआई, शाहपुर थाना