बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, घरों में दुबके लोग

मंगलवार को पीएमसीएच में गोलियों की तड़तड़ाहट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब उदयपुर इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की घटना घटी है. पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र में दो गुटों में मारपीट के दौरान जमकर गोलियां चलीं. इस घटना से इलाके में दहशत है.

firing in udaipur
firing in udaipur

By

Published : May 5, 2021, 10:25 AM IST

पटना: राजधानी में अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. पटनासिटीके गौरीचक थाना क्षेत्र के उदयपुर इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और फिर दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गयी. बताया जा रहा है कि करीब 30 राउंड गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें-PMCH कैंपस के पास आपसी वर्चस्व में जमकर चली गोलियां, 3 घायल

थर्राया पूरा गांव
गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव थर्रा गया. फायरिंग के दौरान इलाके के लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर घंटों दुबके रहे. इस गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

गोलीबारी की सूचना मिलते ही गौरीचक थाने की पुलिस पहुंची. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के थानों से भी पुलिस बल को भेजा गया था.

'खेत में पानी पटाने के दौरान मोटर की चोरी हुई थी. उसी मामले में शंकर पासवान और मेही पासवान में मारपीट हो गयी थी. उसी का बदला लेने के लिए बीती रात हथियारबंद अपराधियो ने लक्ष्मी टोला उदयपुर इलाके में डोमन पासवान के घर पर जमकर गोलीबारी की. जिसमे कई लोग घायल हैं. सभी का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.'- जितेंद्र कुमार, सिटी एसपी, पटना

जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां से 30 खोखे बरामद किये हैं. मामले की जांच की जा रही है लेकिन अपराधियों के बढ़ते हौसलों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. यही वजह है कि फायरिंग के दौरान लोग अपने घरों में घंटों दुबके रहे.

यह भी पढ़ें-सावधान! पहले बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घर में की ENTRY, फिर बंधक बनाकर की लूटपाट

यह भी पढ़ें-छपरा: रिविलगंज पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details