बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपराधियों और पुलिस के बीच गोलीबारी, DSP का वाहन क्षतिग्रस्त - firing between criminals and police in patna

वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फयरिंग कर दी. इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों की गाड़ी को बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी अंधेरा का फायदा उठकर फरार हो गए.

firing between criminals and police in patna

By

Published : Sep 24, 2019, 10:36 AM IST

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रकसिया गांव में कल्याणपुर मोड़ के पास गस्ती पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन को रुकने के लिए पुलिस ने जब लाइट जलाकर इशारा किया तो गाड़ी रोकने के बजाए अपराधी पुलिस पर ही गोलीबारी करते हुए भागने लगे. वहीं, पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गाड़ी पर फायरिंग किया.

अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी हुआ फरार
गोलीबारी की सूचना के बाद पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे अपराधियों के वाहन का पीछा करने लगे. वहीं, अपराधियों ने डीएसपी के वाहन पर भी गोली चलाया. जिससे डीएसपी का वाहन छतिग्रस्त हो गया. लेकिन डीएसपी अपराधियों का पीछा किया और अपराधियों के घेराबन्दी करने के लिए पालीगंज सिंगोड़ी दुल्हिन बाजार पुलिस से संपर्क किया. वहीं, दुल्हिन बाजार डीएसपी के नेतृत्व में अपराधी के वाहन को घेर लिया गया. अपराधियों ने पुलिस से घिर जाने के अंदेशा पर वाहन को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी देते पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे

अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और जांच करने पर वाहन से एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, अंग्रेजी शराब की बोतल सहित आपत्तिजनक समान बरामद किया गया. साथ ही पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए घेराबन्दी कर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी भी हुई है.

पुलिस कर रही तफ्तीश
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने इस मामले में बताया कि वाहन जांच करने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी किया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर उसके वाहन को जब्त कर लिया है. गाड़ी के नंबर से पुलिस गाड़ी मालिक और अपराधियों का पता लगा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details