पटना: जिले के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रकसिया गांव में कल्याणपुर मोड़ के पास गस्ती पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन को रुकने के लिए पुलिस ने जब लाइट जलाकर इशारा किया तो गाड़ी रोकने के बजाए अपराधी पुलिस पर ही गोलीबारी करते हुए भागने लगे. वहीं, पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गाड़ी पर फायरिंग किया.
अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी हुआ फरार
गोलीबारी की सूचना के बाद पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे अपराधियों के वाहन का पीछा करने लगे. वहीं, अपराधियों ने डीएसपी के वाहन पर भी गोली चलाया. जिससे डीएसपी का वाहन छतिग्रस्त हो गया. लेकिन डीएसपी अपराधियों का पीछा किया और अपराधियों के घेराबन्दी करने के लिए पालीगंज सिंगोड़ी दुल्हिन बाजार पुलिस से संपर्क किया. वहीं, दुल्हिन बाजार डीएसपी के नेतृत्व में अपराधी के वाहन को घेर लिया गया. अपराधियों ने पुलिस से घिर जाने के अंदेशा पर वाहन को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.