पटना: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी उंचा है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला मंगलवार की देर शाम बिक्रम थाना अंतर्गत आराप गांव के पास का है. जहां दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने सड़क निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस पर 3 गोली फायर कर कर्मचारियों से रंगदारी की मांग की और फरार हो गया.
अपराधियों ने दी धमकी
गोली फायरिंग के बाद जाते-जाते अपराधियों ने धमकी दी कि रंगदारी देने के बाद ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. वहीं, गोलीबारी से कर्मचारियों में भगदड़ मच गया. सभी कर्मचारी भयभीत हो गए.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस
कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कॉर्डिनेटर शंकर पासवान ने गोलीबारी की घटना की जानकारी बिक्रम थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
गौरतलब है कि बिक्रम से गोनवा भाया अमहारा तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. धमकी के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉर्डिनेटर ने बिक्रम थाने में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. मामले पर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को सड़क निर्माण कार्य जारी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रंगदारी मांगने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस कार्रवाई कर रही है.