पटनाःराजधानी पटना केराजीव नगर थानाक्षेत्र (Rajeev Nagar Police Station) में एक बार फिर जमीन विवाद (Firing At Rajeev Nagar Area In Patna) को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जमीन में गिरे खून के अलावा कुछ नहीं मिला. घायल हुए युवक और गोली मारने वाला का भी कोई पता नहीं चल सका है. पंचवटी कॉलोनी में हुए इस गोलीबारी के मामले में देर रात तक राजीव नगर थाने की पुलिस और डीएसपी संजय कुमार हलकान और परेशान नजर आए.
ये भी पढ़ेंःबोले राजीव नगर पटना के नए थानेदार- भू माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई, नहीं चलेगी मनमानी
"गोली किनको लगी और किसने चलाई इस बात का पता नहीं चल सका है. हमलोग आस-पास के अस्पताल में भी छानबीन कर रहें, क्योंकि अगर कोई घायल हुआ है तो उसे नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा. लेकिन कहीं से कोई जानाकरी नहीं मिली रही है. ना गोली मारने वाले का पता है, ना गोली लगने वाले का"- संजय कुमार,डीएसपी
आए दिन होती है इलाके में गोलीबारीःवहीं, इस संबंध में राजीव नगर का ही रहने वाला युवक आशुतोष बताता है कि आए दिन इस इलाके में भूमाफिया जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी करते रहते हैं. बीते रविवार की रात भी जब वो अपने ऑफिस से घर लौटा उस समय घर बाहर गोली की आवाज सुनाई दी. घर से बाहर निकला तो देखा कि एक युवक उसके दरवाजे के पास घायल अवस्था में खून से लतपथ पड़ा है, उसके साथ एक अन्य युवक को भी आशुतोष ने देखा तो उसने उन दोनों को तुरंत अपने दरवाजे से हटने को कहा.
"राजीव नगर इलाके का हाल ऐसा है कि आए दिन इस इलाके में भूमाफिया गोलीबारी करते हैं और इलाके के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. इस इलाके की पुलिस भूमाफियाओं पर मुकम्मल कार्रवाई नहीं करती. जिससे इलाके में भू माफिया अपना दबदबा कायम करने के लिए आए दिन गोलीबारी करते रहते हैं"- आशुतोष, प्रत्यक्षदर्शी
मामले की जांच में जुटी पुलिसः डीएसपी संजय कुमार के अनुसार पंचवटी कॉलोनी इलाके के लोगों ने कई राउंड गोली चलने और घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी दी थी. घायल व्यक्ति के खून के छिटें भी लोगों ने पुलिस को दिखाए. इसके बावजूद अभी तक ना ही कोई घायल युवक पुलिस के सामने आया है और ना ही गोली मारने वाले का पता है. किसी ने इस मामले की कंप्लेन भी थाने में लिखवाई है. पुलिस इलाके के आसपास के अस्पतालों की छानबीन भी कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
ये भी पढ़ेंःएक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर