पटना:राजधानी पटना में अपराध की घटना (Crime In Patna) लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरासत गांव का है. जहां पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने अदला पंचायत के मुखिया के घर पर फायरिंग की घटना (Firing At Mukhiya House In Naubatpur) को अंजाम दिया है. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. फायरिंग के बाद से मुखिया के परिजनों में दहशत का माहौल है. इस घटना को लेकर मुखिया के पति इंदुभूषण प्रसाद ने स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में 4 लोग घायल
मुखिया के घर पर फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अदला पंचाय की मुखिया प्रभा देवी के पति इंदुभूषण प्रसाद से अपराधियों ने फोन करके पांच लाख रुपए की मांग की थी. वहीं, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद भी अपराधियों का मन नहीं भरा तो सोमवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया के घर पर चढ़कर जमकर गोलीबारी की.