पटना(दानापुर): राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने दानापुर के सगुना मोड़ स्थित लोजपा नेता चंदन यादव के घर परजमकर मारपीट (Fight At LJP leader house in Danapur) की. बदमाश पांच की संख्या में आए थे. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. मारपीट मे लोजपा नेता चंदन और उसका भगीना घायल हुआ है. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है. साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या
पांच की संख्या में आए थे बदमाश:जानकारी के मुताबिकलोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव (LJP District President Chandan Yadav) का घर दानापुर के सगुना पुलिस चौकी के नजदीक है. जहां पांच की संख्या में पहुंचे युवकों ने पहले जमकर मारपीट की. इसके बाद जमकर फायरिंग की. मारपीट में लोजपा नेता और उसका भगीना घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी.