बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: मैरिज हॉल मालिक के घर में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत में परिजन - पटना में फायरिंग

राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दीघा में कैटरिंग व मैरेज हॉल मालिक के घर में घुसकर तीन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए जमकर तांडव मचाया है. घटना पटना दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक गांधी रोड की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 7, 2023, 9:04 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराधियों के दुस्साहस बढ़े हुए हैं. रविवार को बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी के घर में घुसकर फायरिंग की. घटना दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक गांधी गली के पास की है. जिस व्यवसायी के घर पर फायरिंग की गयी उसका नाम सुबोध कुमार है. सुबोध कैटरिंग एवं मैरिज हॉल का व्यवसाय करते हैं. फायरिंग के बाद से परिवार में दहशत का माहौल कायम है.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: दुकान में बैठे शख्स को बदमाशों ने गोलियों से भूना, भतीजे की हत्या का गवाह था मृतक

"रविवार की सुबह गोलीबारी किये जाने की बात कही जा रही है. जांच करने आए तो घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक नामजद किया गया है"-राघवेन्द्र नारायण सिंह, सब इन्स्पेक्टर, दीघा थाना

जान बचाकर भागे व्यवसायीः मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दीघा थाना क्षेत्र का रामजी चक का इलाका गोलियों से दहल उठा. बताया जाता है कि यहां मैरिज हॉल मालिक सुबोध कुमार के घर में कुछ बदमाश घुस गये. वे सुबोध के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. सुबोध कुमार किसी तरह जान बचाकर घर से भाग निकले. बाद में अपराधी भी धमकी देते हुए भाग निकले. गोलीबारी में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

प्राथमिकी दर्ज करायी गयी: पीड़ित सुबोध कुमार ने स्थानीय दीघा थाना में नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दीघा थाने के सब इंस्पेक्टर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की. आसपास के लोगों से भी गोलीबारी और बदमाशों के बारे में पूछताछ की गयी. पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह गोलीबारी किये जाने की बात कही जा रही है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details