बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड फायरिंग, कई पोकलेन मशीन भी जलाई - Patna Crime

Firing At Bihta Sand Ghat एक बार फिर पटना के बिहटा में बालू घाट पर गोलीबारी हुई है. बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. कई पोकलेन मशीनों को फूंक दिया गया. इस घटना के बाद भोजपुर और पटना जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

बिहटा में बालू घाट पर गोलीबारी
बिहटा में बालू घाट पर गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:53 PM IST

बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड फायरिंग, कई पोकलेन मशीन भी जलाई
बिहटा में बालू घाट पर गोलीबारी

पटना:बिहार में बालू माफियाओं का आतंकबढ़ता जा रहा है. आए दिन बालू घाटों पर बालू माफिया आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया सोन नदी घाट का है. जहां बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. सैकड़ों राउंड गोली चली है. इस दौरान एक दर्जन पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है.

मौके पर मौजूद पुलिस

बिहटा में बालू घाट पर गोलीबारी:बिहटा के पथलौटिया स्थित सोन नदी में अवैध बालू खनन और बालू के वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के द्वारा लगातार गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है. लगातार हो रही गोलीबारी की घटना में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है. घटना में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चली है. हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

डीआईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजद:वहीं, गोलीबारी की घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दर्जनों खोखा बरामद किया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत भोजपुर और पटना जिले की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. बिहटा थाना के सब इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती

"पथलौटिया बालू घाट पर गोलीबारी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां जांच में पता चला कि चार से पांच पोकलेन जली है. घटनास्थल से कई गोली का खोखा बरामद किया गया है. पटना और भोजपुर के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं"- राजू कुमार, एसआई, बिहटा थाना

ये भी पढ़ें:Firing in Patna: बिहटा में बालू घाट पर वर्चस्व के लिए खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत!

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: बिहटा बालू घाट पर फायरिंग में तीन की मौत, एक युवक की शिनाख्त

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details