पटना:बिहार में बालू माफियाओं का आतंकबढ़ता जा रहा है. आए दिन बालू घाटों पर बालू माफिया आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया सोन नदी घाट का है. जहां बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. सैकड़ों राउंड गोली चली है. इस दौरान एक दर्जन पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है.
बिहटा में बालू घाट पर गोलीबारी:बिहटा के पथलौटिया स्थित सोन नदी में अवैध बालू खनन और बालू के वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के द्वारा लगातार गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है. लगातार हो रही गोलीबारी की घटना में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है. घटना में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चली है. हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
डीआईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजद:वहीं, गोलीबारी की घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दर्जनों खोखा बरामद किया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत भोजपुर और पटना जिले की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. बिहटा थाना के सब इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.