बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाई गई दीपावली, जमकर हुई आतिशबाजी - people celebrete diwali

इस बार दिवाली में लोगों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूणष रहित पटाखों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि चंद घंटों की खुशी के कारण पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है. इसीलिए इसबार पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा गया है.

आतिशबाजी

By

Published : Oct 27, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:21 AM IST

पटना: प्रदेश में खूब धूमधाम से दिवाली मनाई गई. हर जगह आतिशबाजियां हुईं. पटना में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर दीपावली का आनंद लिया. बच्चों से लेकर बड़े तक पटाखे फोड़ते नजर आए. साथ ही एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी. वहीं, हर घर लाईट से जगमगा रहा था.

दिवाली की जगमगाहट

हालांकि, इस बार दिवाली में लोगों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण रहित पटाखों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि चंद घंटों की खुशी के कारण पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है. इसीलिए इस बार पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं, लोग बिना आवाज वाले भी पटाखें छोड़ते नजर आए. उनका मानना है कि इससे दूसरों को परेशानी नहीं होगी. उनकी इस पहल को लोगों ने काफी सराहा भी है.

रंगोली

महिलाओं ने बनाई रंगोली
भागलपुर में महिलाओं ने रंगोली बनाकर घर सजाती दिखीं. वहीं, बच्चों ने भी इस दौरान उनका खूब साथ दिया. इस बार महिलाओं ने अलग-अलग डिजाइन की रंगोली बनाई हैं. दिवाली की पूजा के वक्त सभी परिवार एक साथ होकर भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. इसके बाद बच्चों ने पटाखें छोड़ने का सिलसिला शुरू किया. बच्चे भी सड़कों पर आकर पटाखा छड़ते दिख रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

बच्चों ने छोड़े पटाखें

आरा में भी हर घर जगमगा रहा है. आसमानों में सिर्फ आतिशबाजियां हो रही है. लोग छत से ही पटाखें छोड़ कर दिवाली का आनंद ले रहे हैं. वहीं, लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे दिवाली की बधाई दे रहे हैं. इस खुशियों की त्योहार में बच्चों ने जमकर पटाखें छोड़े. बच्चे फुलझड़ी, कुलिया और चटाई बम पटाखें छोड़ रहे हैं.

फुलझड़ी पटाखा
Last Updated : Oct 28, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details