पटना: चिलचिलाती गर्मी और पछुआ हवा इन दिनों बिहार के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. प्रदेश सहित राजधानी पटना में भी इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही अगलगी की घटनाएंबढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें-समस्तीपुर में आग लगने की बढ़ीं घटनाएं, अग्निशमन विभाग कर रहा लोगों को जागरुक
आग का रौद्र रूप
हाल के दिनों में पटना के कई इलाकों में आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. हालांकि लोदीपुर स्थित बिहार राज्य अग्निशमन विभाग कार्यालय में मौजूद कर्मचारी कहते हैं कि अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. हालांकि इस कार्यालय में लगी अग्निशमन विभाग की आग बुझाने वाली गाड़ियां पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं.
पूरी तैयारी का विभाग का दावा
विभाग का दावा है कि आग पर काबू पाने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. लेकिन हालात ऐसे हैं कि अगलगी की घटनाओं में उपयोग किए जाने वाले वॉटर टैंकर से वाटर बदस्तूर लिक होता रहता है. तो वहीं वाटर टैंकर बिना मेंटेनेंस के काफी जर्जर स्थिति में नजर आते हैं.
'बिहार के किसी कोने में अगर अगलगी की घटनाएं होती है तो सबसे पहले उसकी सूचना लोदीपुर स्थित बिहार अग्निशमन विभाग कार्यालय के पास आती है. और यहां मौजूद कर्मी संबंधित जिले के अग्निशमन विभाग को इस अगलगी की घटना के लोकेशन की तुरंत जानकारी देते हैं. अगर किसी संकरी गली में आग लग जाती है तो उस पर काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग के पास छोटे वाटर टैंकर भी मौजूद हैं.'- सुरेश राम, कर्मी अग्निशमन विभाग ,पटना