पटना:राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा थाना (Bihta Police Station) इलाके में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने एक घी दुकान पर फायरिंग (Firing) की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस घटना में दुकान मालिक और कर्मी बाल-बाल बच गये.
ये भी पढ़ें:पटना में क्राइम अनकंट्रोल! 36 घंटे में 4 मर्डर, मुखिया पति, किसान, बालू कारोबारी की हत्या
घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के सूर्य मंदिर के पास सर्वोदय डेरी घी दुकान पर तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे और दुकान से कुछ सामान खरीदा. जिसके बाद दुकान के पास ही तीनों अपराधियों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान एक युवक ने हवा में बन्दूक निकाल कर फायरिंग कर दी.
भागने के क्रम में एक बदमाश को एक गोली लग गयी. गोलीबारी की इस घटना के बाद घायल युवक और उसका दोनों साथी एक बाइक पर बैठकर फरार हो गया. इधर अचानक हुई इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस फिलहाल आसपास की दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है.
फायरिंग की घटना को लेकर सर्वोदय डेयरी के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि दुकान पर स्टाफ में मुकेश, सुधीर और पिंटू था और दुकान बंद करने का समय हो रहा था. इसी दौरान काले रंग के पैशन प्रो बाइक से तीन की संख्या में आए बदमाश दुकान के पास रुके.
दुकान मालिक ने बताया कि जब मैं दुकान के पीछे कुछ सामान लाने के लिए गया तभी ताबड़तोड़ अचानक गोली की आवाज सुनाई दी. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की इस घटना में दुकान में मौजूद तीनों कर्मी बच गया है. दुकान मालिक ने कहा कि अचानक हुई गोलीबारी की घटना अब तक समझ से पड़े है कि आखिर अपराधियों ने दुकाने के ऊपर गोलीबारी की इस घटना को क्यों अंजाम दिया.
इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि सर्वोदय घी भंडार के पास गोलीबारी हुई है. उन्होंने कहा कि पता चला है कि अपराधियों के बीच विवाद हुआ इसी दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. गोलीबारी की इस घटना में अपराधी घायल भी बताया जा रहा है. पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि बिहटा इलाके में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. हाल ही में अपराधियों ने कई वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक सबसे पहले बिहटा थाना क्षेत्र में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पैनाल गांव में मुखिया पति मनेर नरहना निवासी पिंटू साव को रिश्तेदार के यहां से लौटते वक्त बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही राजपुर गांव की है, जहां आपसी रंजिश में राजपुर निवासी किसान सिद्धनाथ लाल की चाकू गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, तभी कुछ लोगों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी.
मर्डर की तीसरी घटना तो हैरान कर देने वाली है. जहां सोन नदी (Son River) में पीले सोने पर कब्जे और वर्चस्व कायम करने के विवाद में शनिवार देर रात एक बालू कारोबारी का मर्डर कर दिया गया. मृतक अमनाबाद के कटेसर निवासी बलम राय के पुत्र मुन्ना कुमार था. मर्डर का आरोप नीतेंद्र मुखिया, शत्रुध्न और गांव के सूरज नारायण और किशोर पर है.
वहीं बीते 10 अगस्त को डकैती के विरोध में हथियारबंद अपराधियों ने बिहटा बाजार में सर्राफा कारोबारी मंटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में एक्शन के तौर पर थानाध्यक्ष का तबादला भी कर दिया गया. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद अब तक तीन हत्याएं हो चुकी हैं. सुशासन का दावा करने वाली सरकार में अपराधियों के बुलंद हौसले को देखकर लोग दहशत के साये में जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या
ये भी पढ़ें:पटना: बिहटा में दवा व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर
ये भी पढ़ें:39 लाख लेकर आशिक के साथ फरार हुई 2 बच्चों की मां, माथा पीट रहा पति