पटना(बिहटा): जिले में गर्मी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. खेतों में लगी फसल भी इसकी चपेट में आ रही है. ताजा मामले में बिहटा निवासी और झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के खेत में बिजली के तार की चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते तीन से चार बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर बर्बादहो गयी.
ये भी पढेंः मसौढ़ी: गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान
दकमल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी एवं झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन एवं उनके भाई डॉ. शशि रंजन के गेंहू के खेत में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
खेती का काम संभालने वाले राजन कुमार ने बताया 'झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन एवं उनके भाई डॉ. शशि रंजन के खेत में गेहूं की फसल लगी थी. रविवार की दोपहर फसल कट रही थी. उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरी बिजली के तार से चिंगारी निकल कर खेत में गिरी और देखते ही देखते 3 से 4 बीघे में लगी फसल जलकर नष्ट हो गई.'
आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
उन्होंने घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से तार को दुरुस्त नहीं कराया गया. तेज हवाओं से तारें आपस में टकराती हैं और चिंगारी निकलती है. आज इसकी चपेट में आने से खेत में लगी फसल नष्ट हो गई.
अमहरा गांव के रहने वाले और झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन एवं उनके भाई शशि रंजन के खेत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. माहौल भी शांत है. गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हुई है. लेकिन एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई.' - अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बिहटा