पटना:मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं के फसल में आग लगा दी. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. तब तक एक बीघा खेत में खड़े गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.
पढ़ें:भागलपुर में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
गेहूं की फसल में लगी आग, नुकसान
बताया जाता है कि मोर गांव निवासी किसान राजेश कुमार के खेत में आग लगी थी. जिस खेत में गेहूं फसल खड़ी थी. आग लगने से खड़े गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक बीघा खेत में खड़े गेहूं में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में पाइप बिछाकर किसी तरहा आग पर काबू पाया गया. वहीं, ग्रामीणों ने मोकामा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंचकर अगलगी की घटना की जांच में जुट गई है.