बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग का कहर: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 8 बीघे की फसल जलकर राख - fire in wheat crop in rohtas

लॉकडाउन के समय किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहा. इससे वो काफी परेशान हैं. वहीं, आग लगने की घटना के कारण खेतों में पककर तैयार फसल जलकर राख हो रही है. वहीं, जिले में 8 बीघें लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Apr 17, 2020, 10:20 PM IST

रोहतास: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई. लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस आगलगी की घटना में 8 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि 8 से 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जल कर राख हो गई. लेकिन दमकल कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस लॉकडाउन के समय में भी भारी नुकसान हुआ है.

दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

सरकार करेगी किसानों की हरसंभव मदद
बता दें देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. इससे किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहा है. इससे किसान परेशान हैं. हालांकि कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आदेश देते हुए कहा है कि कृषि कार्य को लॉडाउन से अलग रखा जाए और सोशल डिस्टेंस का पालन कर खेतों से फसल की कटाई की जाए. इसके अलावे सरकार किसानों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details