पटना: राजधानी के बेली रोड में स्थित एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दमकल विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाने में जुट गई. लगभग एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
पटना: शॉर्ट-सर्किट से कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा
पटना में कबाड़ की दुकान में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई. आग पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पा लिया है. लॉक डाउन के कारण दुकान पिछले कई दिनों सें बंद थी. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
'लॉकडाउन के कारण बंद थी दुकान'
घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के कारण दुकान पिछले कई दिनों से बंद थी. इस घटना में लाखों के कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया. बंदी होने कारण दुकान के अंदर कोई कर्मी मौजूद नहीं था. इस वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
'शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका'
इस मामले पर घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी एस पासवान ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वे दमकल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में कोई हाताहत नहीं हुआ है. लॉकडाउन के कारण दुकान पिछले 8 दिनों से बंद थी. प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है. फिलहाल मामले की जांच की जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.