पटना:फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आग लगते ही हॉस्पिटल में मरीज के साथ परिजन भी इधर-उधर भागने लगे.
पटना: संजीवनी नर्सिंग होम में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख - हॉस्पिटल में आग
पटना के संजीवनी नर्सिंग होम में आग गई. जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
हॉस्पिटल में लगी आग
फायर बिग्रेड को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय थाना के साथ फायर बिग्रेड को भी दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
लाखों रुपये का नुकसान
इस दौरान जान-माल की कोई क्षति तो नहीं हुई. लेकिन इलाज के उपकरण आग में नष्ट हो गये. इस आगलगी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.